चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत सेमरा गांव स्थित जीत रिवेरा परिसर में मंगलवार सुबह एक युवक का शव लोहे के खंभे के सहारे सीवर चैंबर में लटकता मिला। मृतक की पहचान मढिया गांव निवासी रवि यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई, जो जीत रिवेरा कॉम्प्लेक्स में सीवर ऑपरेटर के रूप में पिछले छह वर्षों से कार्यरत था।
रवि की मां बदामी देवी ने बताया कि रवि रोजाना शाम छह बजे तक घर लौट आता था। सोमवार शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कुछ समय बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। इस पर उसकी पत्नी ने अपार्टमेंट जाकर खोजबीन की, जहां बताया गया कि रवि पहले ही घर जा चुका है।
मंगलवार सुबह अपार्टमेंट के गार्ड ने फोन कर परिजनों को बुलाया और शव मिलने की सूचना दी। परिवार मौके पर पहुंचा तो रवि का शव लोहे के खंभे से लटका हुआ देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना पर मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया है। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जांच हर पहलू से की जा रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।