
संवाददाता: तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली के विजयपुरवा गांव में पिछले दिनों मगरमच्छ के हमले से बालक की मौत के बावजूद प्रशासन सुस्त है। चंद्रप्रभा नदी की सफाई में कोरमपूर्ति की जा रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर नदी की सफाई कराने का वादा किया था।
दरअसल, नदी की सफाई कराने व मगरमच्छों को पकड़ने के लिए कुशल लोगों की टीम होनी चाहिए, लेकिन चकिया ब्लाक के सफाईकर्मियों को इस काम में लगा दिया गया है। उनके पास संसाधनों का भी टोटा है। सफाईकर्मियों ने नदी में मगरमच्छ दिखाई देने की बात कहते हुए अधिकारियों से और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजू पटेल ने बताया कि प्रशासन ने सफाई का वादा तो किया था, लेकिन अभी तक का काम उल्लेखनीय नहीं है। सफाई के नाम पर सिर्फ कोरमपूर्ति की जा रही है। सफाईकर्मियों को बिना संसाधनों के ही भेज दिया गया है। यदि दोबारा किसी तरह की अनहोनी हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मानिक मोहम्मद इरशाद, मोहम्मदीन मोसरा देवी, अशोक हशमतुल्लाह, सत्येंद्र, सिराज हाशमी, सोनी, उर्मिला आदि रहे।