fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में कई थानों के प्रभारी बदले, इन्हें बनाया गया यातायात प्रभारी

चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को चंदौली एसपी अमित कुमार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है। कई निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करने के साथ की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विफल रहे निरीक्षकों को लाइन में भेजा गया है। प्रभारी नक्सल सेल रहे मनोज कुमार को यातायात विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रभारी मीडिया सेल राजेश कुमार को कंदवा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उदय प्रताप सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बलुआ, सीमा सरोज को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बनाया गया है। महिला थाना प्रभारी का पद कई माह से रिक्त चल रहा था। कंदवा थाना प्रभारी रहे विद्यासागर प्रसाद पुलिस लाइन भेज दिए गए हैंै। चंधासी चाौेकी प्रभारी रहे सत्येंद्र विक्रम सिंह को उनके अच्छेे काम की ईनाम मिला है। इन्हें बबुरी थानाध्यक्ष बनाया गया है। प्रभारी स्वाट टीम अभय कुमार सिंह पुलिस लाइन, बृजेश चंद्र तिवारी पुलिस लाइन से प्रभारी स्वाट टीम, प्रेमशंकर तिवारी प्रभारी डीसीआरबी से पुलिस लाइन, राजकुमार सिंह प्रभारी यूपी 112 से पुलिस लाइन, विनोद कुमार थाना बबुरी से पुलिस लाइन, एसपी के पीआरओ रहे सुशील कुमार को प्रभारी मीडिया सेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि प्रभारी मानीटरिंग सेल राजकुमार यादव को प्रभारी यूपी 112 बनाया गया है।

Leave a Reply

Back to top button