fbpx
rail newsUncategorizedचंदौली

Chandauli News : महाकुंभ को लेकर डीडीयू रेलवे अलर्ट, डीआरएम ने देखी तैयारी, बनाए गए होल्डिंग एरिया, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

चंदौली। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर डीडीयू रेलवे अलर्ट है। रेलवे की ओर से विशेष तैयारी की गई है। स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है। वहीं 13, 14 और 15 जनवरी को स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जंक्शन पर रैक भी मंगाए गए हैं, जिनका जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल किया जाएगा। डीआरएम राजेश गुप्ता ने रविवार को स्टेशन परिसर का भ्रमण कर तैयारी देखी।

डीआरएम ने स्टेशन के प्लेटफार्म, फूटओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, रेल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया आदि का जायजा लिया। इस दौरान व्यवस्था में कमियों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली गई है। उनके रुकने के लिए होल्डिंग एरिया बना लिया गया है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 13 तारीख को 8, 14 तारीख को 15 और 15 तारीख को 8 गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

 

जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त गाड़ियां भी चलाई जाएंगी। डीडीयू स्टेशन पर रैक रखे गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, महाकुंभ के दौरान देश और दुनिया के कोने-कोने से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में रेलवे तैयारी में जुटा है। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, सीएमओ, आरपीएफ कमांडेंट, आरपीएफ इंस्पेक्टर, जीआरपी प्रभारी मौजूद रहे।

Back to top button