fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डाटा एंट्री ऑपरेटर ने स्टॉफ नर्स को भेजा अश्लील वीडियो, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल, मुकदमा दर्ज

चंदौली। सदर ब्लाक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर ने स्टॉफ नर्स के साथ शर्मनाक हरकत की। उसने स्टॉफ नर्स को अश्लील वीडियो भेजा। वहीं आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत किया कि आरोपित उसके साथ दुर्व्यवहार करता है। वहीं मरीजों को भी अपने पसंद के अस्पतालों में रेफर करने के लिए दबाव बनाता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इससे अस्पताल का माहौल खराब हो गया था।

 

पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ सदर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं पीड़िता आरोपित की हरकतों के परेशान और भयभीत है।

 

Back to top button