![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2023/02/road-accident.jpeg)
चंदौली। अलीनगर थाना के सरेसर में किसी वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
इब्राहिमपुर गांव निवासी श्याम दूलारे पासवान पुत्र स्व. सुधार पासवान (50 वर्ष) साइकिल से अपने गांव से पीडीडीयू नगर जा रहे थे। उसी दौरान सरेसर गांव के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में शंभू की मौत हो गई। रागहीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान की जा रही है।