
चंदौली। जिले के ब्लॉकों में नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों के सीयूजी नंबर बंद आ रहे हैं। कुछ के नंबर संपर्क में नहीं है तो कुछ के बंद आ रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं। इसकी शिकायत मिलने पर बीएसए सचिव कुमार ने सभी बीईओ को आदेश जारी किया है। उन्होंने सीयूजी नंबरों को तत्काल एक्टिव कराने को कहा है, ताकि अधिकारियों से संपर्क किया जा सके।
दरअसल, विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों को सीयूजी नंबर दिए गए हैं। ये नंबर अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों और जनता को भी उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि यदि किसी की कोई समस्या हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकता है। संबंधित अधिकारी उसके निस्तारण का प्रयास करेंगे।
बीएसए की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कतिपय खंड शिक्षा अधिकारियों के नंबर संपर्क में नहीं हैं अथवा बंद हैं। इससे जनसाधारण को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल सीयूजी नंबरों को एक्टिव कराने का आदेश दिया है।