चंदौली। महाशिवरात्रि के दिन शिकारगंज क्षेत्र स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम हेतिमपुर ग्राम सभा में महर्षि ज्ञानवल्वय की तपोभूमि पर बाबा जागेश्वरनाथ स्वयंभू शिवलिंग का दर्शन पूजन करने के लिए हजारों दर्शनार्थियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाशिवरात्रि के पहले दिन ही भोर से श्रद्धालु कतार बंद होकर दर्शन करने के लिए लग गए। इस दौरान हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। दर्शन-पूजन का क्रम देर शाम तक चलता रहा।
महाशिवरात्रि के दिन जागेश्वरनाथ धाम में मेला भी लगा था। मेले में श्रद्धालुओं ने इलेक्ट्रॉनिक हवाई झूला, ब्रेक डांस झूला, मौत का कुआं के साथ चाट-पकौड़े का आनंद लेते रहे। चंद्रप्रभा नदी के किनारे चावल, दाल, बाटी-चोखा, चूरमा बनाकर खाया। वहीं पिकनिक का भी आनंद उठाया। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी अलर्ट मोड पर रहा। मंदिर पर दर्शन करने हर चप्पे-चप्पे पर महिला पुलिस व पुलिसकर्मी के साथ-साथ सादे वेश में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा पीएसी फोर्स भी तैनात किया गया था। ताकि किसी प्रकार की कोई घटना घटित न होने पाए। सीसीटीवी कैमरे के जरिये भी निगरानी की गई। एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती, एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव, तथा तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रघुराज के साथ कोतवाल मुकेश कुमार बाबा जागेश्वर नाथ मेले में पहुंचकर सुरक्षा का दृष्टि से गश्त करते रहे।