
चंदौली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी की तेरही में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव भभौरा में राजनीतिक दिग्गजों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंच चुके हैं। वहीं भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय भी भभौरा जाएंगे। फिलहाल रक्षामंत्री के आने का इंतजार हो रहा है।
रक्षामंत्री की भाभी का बीएचयू में इलाज के दौरान निधन हो गया था। रक्षामंत्री वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनकी अंतिम क्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शनिवार को उनकी तेरहवीं है। इसमें रक्षामंत्री तो आएंगे ही साथ ही भाजपा के राजनीतिक दिग्गज भी पहुंचेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पहले ही पहुंच चुके हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद भी भभौरा आएंगे। राजनीतिक दिग्गजों के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद है। रक्षामंत्री का हेलीकाप्टर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में उतरेगा। वहां से कार से भभौरा जाएंगे।