fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : तालाब की भूमि पर सड़क निर्माण और निजी जमीन में अन्नपूर्णा भवन, ग्रामीणों में आक्रोश, प्रदर्शन कर जताया विरोध

चंदौली। चकिया ब्लाक के लठिया कला गांव में तालाब की भूमि पर सड़क निर्माण और निजी कृषि भूमि में अन्नपूर्णा भवन बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। गांववासियों ने प्रधान और तहसील प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इस संबंध में पूर्व में एसडीएम चकिया से शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

 

गांव के किसानों अलखनाथ सिंह, गिरजा सिंह, अशोक कुमार पांडे सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा नियमों को ताक पर रखकर तालाब की भूमि में सड़क निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही, निजी कृषि भूमि को बंजर घोषित कर वहां अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कर दिया गया। किसान अशोक कुमार पांडे ने बताया कि उनकी जमीन को बिना अनुमति के सार्वजनिक भवन के लिए अधिग्रहित कर लिया गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि जब तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने प्रभावित किसानों की बात सुनने के बजाय मनमाने ढंग से सीमांकन कर दिया। इतना ही नहीं, प्रशासन की ओर से आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा दिया गया, जिससे किसानों में आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीणों ने इस पर सख्त आपत्ति जताते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अशोक कुमार पांडेय, गिरजा सिंह यादव, अलखनाथ सिंह, शिव धनी, दुर्गालाल, राजू सिंह, प्रदीप कुमार और राम टहल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Back to top button