fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : नेता जी स्मृतियां संजोने को कुटिया का निर्माण शुरू, बनेगा आडिरोटियम, स्टडी हाल व गेस्ट हाउस

चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के गांव माधोपुर में पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की स्मृति में ‘नेताजी की कुटिया’ का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। एक्सपर्ट टीम की एक माह तक ड्राफ्टिंग के बाद गुरुवार को कुटिया की नींव खोदी गई। धरतीपुत्र की स्मृतियों को संजोने के लिए कुटिया के साथ ही आडिरोटियम, स्टडी हाल व गेस्ट हाउस का निर्माण भी कराया जाएगा।

 

पूर्व विधायक ने कहा कि माधोपुर में मुलायम सिंह यादव की कुटिया दो एकड़ में बनाने की योजना है। इसके अंतर्गत व्यायामशाला, अखाड़ा और उनकी यादों को संजोने के लिए संग्रहालय के साथ ही गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। संग्रहालय में देश-विदेश में मुलायम सिंह के ऊपर लिखी सभी पुस्तकों का कलेक्शन होगा, ताकि उन्हें जानने-समझने व पढ़ने वाले लोग यहां आएं और उनकी स्मृतियों व उनके जीवन से साक्षात रूबरू हो सकें। ऐसे लोगों के ठहरने के लिए ही गेस्ट हाउस का भी निर्माण कराया जा रहा है।

 

अखाड़ा बढ़ाएगा कुटिया की शान

नेताजी का राजनीतिक सफर अखाड़े से शुरू हुआ है, लिहाजा उनकी याद में कुटिया के साथ ही अखाड़ा व व्यायामशाला का निर्माण कराया जा रहा है। नेता जी की यादों को जीवंत रखने के साथ ही देश के परंपरागत खेल का अस्तित्व भी कायम रखने में मदद मिलेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि वर्ष 2023 में इसी दिन नेताजी की कुटिया बनकर तैयार हो जाएगी। इसे ऐसा बनाया जाएगा, ताकि मुलायम सिंह यादव को जानने व उनके जीवन, योगदान व संघर्ष को समझने वाले लोग स्वतः माधोपुर खींचे चले आए। बताया कि अपने पैतृक गांव माधोपुर में नेताजी की कुटिया का निर्माण निजी खर्च पर करा रहे हैं। नेताजी की कुटिया बनाने के लिए उनके मन में काफी दिनों इच्छा थी। ऐसे में राजस्व अभिलेखों में उनकी मां के नाम से दर्ज भूमि में निर्माण कराने का फैसला किया। इसके लिए माता और पिता से भी आर्शिवाद मिला है। कुटिया बनने के बाद परिसर में बेहतरीन पार्क और व्यायामशाला का भी निर्माण होगा।

Back to top button