चंदौली। नौगढ़ थाना के मलेवर गांव निवासी किशोरी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजन आहत हैं। वहीं विपक्षी दलों में भी आक्रोश है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मलेवर गांव पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने किशोरी के पिता से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। वहीं नौगढ़ थाने पहुंचकर आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। चेताया कि यदि जल्द से जल्द आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा।
घटना की जानकारी होने पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने एक प्रतिनिधि मण्डल का गठन कर मलेवर गांव भेजा। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल कांग्रेस नेताओं ने मृतका के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उसके बाद नौगढ़ थाना पहुंच कर अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर रोष प्रकट किया। नौगढ़ पुलिस द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि दो दिन के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपितों को पकड़़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। कांग्रेस नेताओं ने जल्द गिरफ्तारी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रॉबर्ट्सगंज डॉ. रामअधार जोसफ, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम,जिला उपाध्यक्ष रामानंद यादव,जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्र, पीसीसी सदस्य गंगा प्रसाद, पीसीसी सदस्य रीना, जिला महासचिव मुनीर खान, ब्लॉक अध्यक्ष नौगढ़ रामजी कोल, जिला सचिव विनोद सिंह, अनुसूचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजू कन्नौजिया, ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वजीत सेठ,जिला सचिव वंशीधर कोल, जिला सचिव चंद्रवंश यादव, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आजम खान, ब्लॉक अध्यक्ष शहाबगंज कमलेश संत,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, संतोष कुमार आदि रहे।