चंदौली। मुगलसराय कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर शनिवार को कोयला व्यापारियों ने चंधासी कोलमंडी में हो रही लगातार कोयला चोरी की शिकायत की। इस पर रोक लगाने की अपील की। व्यापारियों ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में संदिग्ध लोग चोरी-छिपे कोल डिपो में घुसकर कोयला चोरी कर रहे हैं। सीओ आशुतोष ने सभी चौकी प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। समाधान दिवस में एसपी आदित्य लांग्हे भी पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
व्यापारियों के अनुसार, चोर लक्ष्मीनारायण धर्मकांटा (पानी टंकी के पीछे) और दुल्हीपुर महाबलपुर के रास्ते से कोल डिपो में दाखिल होते हैं। डिपो में कार्यरत मुंशी और लेबर के विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। व्यापारियों ने पुलिस से डिपो क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी करने और अवांछनीय तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि व्यापार में हो रहे इस नुकसान को रोका जा सके। समाधान दिवस पर उपस्थित सीओ ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए चंधासी और दुलहीपुर चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि अवांछनीय तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करें। व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि पुलिस हर संभव प्रयास करेगी ताकि कोयला चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और व्यापारियों को सुरक्षा मिले।