चंदौली। सीबीएसई की क्लस्टर खोखो प्रतियोगिता (अन्डर-19) का शुक्रवार से बबुरी पांडेयपुर स्थित जेएसए पब्लिक स्कूल में रंगारंग आगाज हो गया। इस क्लस्टर-5 बालक व बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुल 24 जनपदों के लगभग 100 विद्यालयों के 1600 प्रतिभागियों को प्रतिभाग करना है। मशाल जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया।
मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट श्याम सुन्दर व विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा युगल किशोर राय का स्वागत जेएस पब्लिक स्कूल के निदेशक रजनीश सिंह ने अंगवस्त्रम व गुलदस्ता भेट कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली। वाराणसी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमित पांडेय ने रजनीश सिंह को ओलम्पिक टीम के सदस्य के रूप में मनोनीत किया और डा. निशांत ने उन्हे स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित पांडेय, संतोष सिंह, डा. निशांत सिंह, राणा प्रताप सिंह, डा. विधुभूषण सिंह, शशिबाला सिंह, प्रधानाचार्या विनीता सिंह आदि मौजूद रहीं।