fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ, छुट्टी के बाद विद्यालय पहुंचे बच्चे, दस्तक अभियान की हुई शुरूआत

तरुण भार्गव

चंदौली। छुट्टी के बाद शनिवार को परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हुआ। बच्चों के पहुंचने से स्कूलों की रौनक बढ़ गई। सीएम योगी ने लखनऊ से डिजिटल माध्यम से स्कूल चलों अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान चकिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर दस्तक अभियान की भी शुरूआत हुई। इस दौरान सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने और दस्तक अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया।

 

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक महीने तक चलने वाले स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ डिजिटल माध्यम से किया। इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए चलाए गए कार्यक्रम की सराहना की। शिक्षकों से अपील किया कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम में पूर्ण पूरे मनोभाव के साथ भाग लें। प्राथमिक विद्यालय के आस-पास के गांव में शिक्षकों का दल डोर टू डोर जाकर दस्तक अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन होना सुनिश्चित कराएंगे। विशेष संचारी रोग पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की एकाग्रता व प्रतिभा की सराहना की। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों को शत प्रतिशत योगदान देने की अपील की। इससे ग्रामीण स्तर पर भी शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में किया जा सके। डीएम और विधायक ने विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष व लैब का फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा. प्रदीप मौर्या, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह, डा. कुंदन आदि रहे। संचालन विद्याधर मिश्रा ने किया।

event

 

गश खाकर अचेत हुई छात्रा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान कक्षा पांच की एक छात्रा अचानक गश खाकर गिर पड़ी और अचेत हो गई। इससे खलबली मच गई। शिक्षकों ने बालिका के चेहरे पर पानी का छिड़काव करने के साथ ही दूसरी तरफ ले गए। छात्रा का उपचार कराया गया।

 

Back to top button