fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ठेकेदार की मौत, पांच सौ मीटर तक मिले खून के निशान, मौत की गुत्थी उलझी

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव निवासी 35 वर्षीय बृजेश सिंह की शनिवार की देर रात मौत हो गई। गांव के पास सड़क पर खून से लथपथ युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस सड़क दुर्घटना को मौत की वजह मान रही है। थाना प्रभारी के अनुसार देर रात युवक की बाइक की अन्य बाइक से टक्कर हुई, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आरोप लगाया कि जनौली स्थित अड़गड़ानंद विद्यालय के पास बदमाशों ने हमला किया। घायलावस्था में वह भागा और गांव के समीप अचेत होकर गिर पड़ा। स्कूल के लेकर घटनास्थल तक तकरीबन 500 मीटर तक खून के निशान भी मिले हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक खेती-बाड़ी के साथ ठेकेदारी भी करता था।
मृतक बृजेश सिंह के भाई भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बृजेश सिंह शनिवार की रात कुछ काम से कमालपुर पावर हाउस गए। वापस लौटते समय बदमाशों ने जनौली स्थित विद्यालय के पास हमला कर किया। बृजेश ने प्रतिकार किया और जान बचाकर भागे। लेकिन अधिक खून बह जाने से बरहन गांव के पास सड़क पर अचेत होकर गिर पड़े। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। भाई के अनुसार पहले उन्हें भी लगा कि दुर्घटना में मौत हुई है। लेकिन जहां बदमाशों ने उनके भाई पर हमला किया था वहां एक पुरानी बाइक का नंबर प्लेट भी गिरा हुआ मिला है। साथ ही काफी दूर तक खून के निशान भी मिले हैं। ऐसे में साफ है कि उनके भाई की हत्या की गई है। वहीं धीना थाना प्रभारी अतुल प्रजापति का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं उससे लगता है कि दुर्घटना में ही युवक की मौत हुई है। घटनास्थल के पास एक अन्य बाइक के टूटे पार्ट्स मिले हैं।

Back to top button