fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : नागरिकों ने एक्सईएन दफ्तर में दिया धरना, सिक्स लेन सड़क निर्माण में घोटाले का लगाया आरोप

चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण से जुड़े दस्तावेज न मिलने पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) से एमबी बुक, एलओआई तथा पीडब्ल्यूडी कार्यालय की एनओसी की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, इससे नाराज होकर आंदोलनकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। नागरिकों ने सिक्स लेन सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि 11 फरवरी 2025 को ही लिखित रूप से इन दस्तावेजों की मांग की गई थी। बार-बार कार्यालय जाने के बावजूद कोई कागजात नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि ये सार्वजनिक दस्तावेज हैं और नियमानुसार आम जनता को उपलब्ध कराए जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कागजात न देने का अर्थ है कि सिक्स लेन सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है। इस दौरान अधिवक्ता दुर्गेश पांडेय ने कहा कि वे लोकतांत्रिक तरीके से दस्तावेज मांग रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें नहीं दिया जा रहा, जो गलत है। आंदोलन की सूचना मिलते ही कोतवाल मुगलसराय, सीओ सदर और उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शाम तक बताया जाएगा कि ये दस्तावेज कब तक उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

प्रशासनिक अधिकारियों के बार-बार अनुरोध करने पर किसी तरह धरना समाप्त हुआ। हालांकि, आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि वे जल्द ही फिर से पीडब्ल्यूडी कार्यालय आएंगे और दस्तावेज लेकर ही मानेंगे। धरने में सतनाम सिंह, अजय यादव गोलू, हिमांशु तिवारी, योगेश अब्भी, अजीत पाल, विनोद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Back to top button