fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : पहले दिन प्ले स्कूल में बच्चों को मिला घर जैसा माहौल, लिटिल चैंप प्ले स्कूल में नया सत्र शुरू

चंदौली। पीडीडीयू नगर के कसाब मोहाल स्थित लिटिल चैंप प्ले स्कूल में शुक्रवार को नया सत्र शुरू हुआ, जहां प्ले ग्रुप से यूकेजी तक के बच्चे पहुंचे। कई बच्चे शुरुआत में क्लास में बैठने में संकोच कर रहे थे, लेकिन शिक्षकों ने प्यार और देखभाल के साथ उन्हें सहज महसूस कराया।

 

बच्चों को नए माहौल में ढालने के लिए स्कूल प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे। प्रिंसिपल फिरदौस शमी और अन्य शिक्षकों ने सभी बच्चों का फूलों से स्वागत किया और उन्हें क्लासरूम तक पहुंचाया। शिक्षकों ने मां की तरह स्नेह देकर बच्चों को अपनापन महसूस कराया ताकि वे बिना डर के स्कूल के वातावरण में रम सकें।

 

बच्चों के चेहरे पर उत्साह झलक रहा था, वहीं बाहर खड़े अभिभावकों ने भी स्कूल के इस अनोखे अंदाज की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर रोजाना इसी तरह प्यार से बच्चों को गाइड किया जाए, तो उन्हें सही और गलत का फर्क समझाने में आसानी होगी।

 

फर्स्ट टाइम स्कूल आने वाले बच्चों को कंफर्टेबल फील कराने के लिए खेल-कूद और विभिन्न एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। इस दौरान सुभद्रा सिंह, रहीमा, पलक जायसवाल, प्रीति वर्मा, चंदा देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

Back to top button