चंदौली। जिले के सकलडीहा विद्युत वितरण केंद्र पर गुरुवार देर शाम मुख्य अभियंता वाराणसी, मुकेश कुमार गर्ग ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बिजली बिल वसूली में तेजी लाने और बड़े बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। खराब प्रदर्शन पर पचखरी के जेई को निलंबित कर दिया गया। साथ ही कम वसूली वाले अभियंताओं को फटकार लगाते हुए वसूली में तेजी के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता ने बिजली बिल जमा न करने वाले बड़े बकाएदारों का कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटने और जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। उन्होंने कम वसूली वाले क्षेत्रों के जेई को फटकार लगाते हुए कहा कि अगले समीक्षा बैठक तक सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में वसूली के लक्ष्य को पूरा करें, अन्यथा सख्त कदम उठाए जाएंगे। समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने खराब प्रदर्शन के कारण पचखरी जेई अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अजय कुमार ने नेवर-पेड श्रेणी के 1521 उपभोक्ताओं में से मात्र एक का पंजीकरण कराया था, जबकि लांग-अनपेड श्रेणी के 924 उपभोक्ताओं में केवल 18 का पंजीकरण हुआ था। इस खराब प्रगति के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई।
ओटीएस योजना के तहत बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिल जमा करने पर ब्याज में छूट प्रदान कर रहा है। योजना को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में कैम्प लगाए जा रहे हैं और इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। मुख्य अभियंता ने बैठक में सकलडीहा समेत अन्य क्षेत्रों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बड़े बकाएदारों पर विशेष अभियान चलाकर कनेक्शन काटने और विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में प्रगति लक्ष्य से कम रहने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।