fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: छुटभैये नेता पर मंदिर को दान दी गई जमीन पर कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों ने कोतवाली का किया घेराव

 

चंदौली। मुगलसराय (Mughalsarai) कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंर्तगत मढिया गांव में छुटभैये नेता पर मंदिर को दान की गई जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और यथास्थिति कायम रखने का भरोसा दिलाया। पुलिस के अनुसार जमीन न तो मंदिर के नाम है ना ही किसी की निजी संपत्ति है। यह आबादी की जमीन है। इसपर जो भी कब्जे हैं सब हटाए जाएंगे।

मढिया गांव के सैकड़ों महिला और पुरुष कोतवाली पहुंच गए। गांव के ही एक व्यक्ति पर मदिर को दान की गई जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि शिव मंदिर की जमीन पर हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ा नेता जबरन कब्जा कर रहा है। कोतवाली में एसडीएम, सीओ भी मौजूद थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जलीलपुर चौकी प्रभारी ने मौका मुआयना किया। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विवादित जमीन ग्राम सभा की आबादी है। इसपर कुछ लोग पहले से काबिज हैं। एक और पक्ष कब्जा करने पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। हालांकि जमीन पर यथा स्थिति कायम रहेगी। पूर्व में जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है उन्हें भी बेदखल कराया जाएगा।

Back to top button