fbpx
ख़बरेंजौनपुर

Chandauli News : छठ पूजा का पर्व नजदीक, तालाब की नहीं हुई सफाई, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंदौली। जिले के चहनियां ब्लॉक के कैथी ग्राम सभा के फुलवरिया गांव में छठ पूजा से पहले छठ तालाब की सफाई न होने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया। वहीं तत्काल तालाब की सफाई कराने की मांग की।

 

ग्रामवासियों का कहना रहा कि छठ तालाब की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिससे पूजा के दौरान धार्मिक गतिविधियों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। इसके साथ ही, गांव के मुख्य मार्गों की हालत भी बेहद खराब है। सड़कों और नालियों की उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई होती है। साथ ही, लाइट के खंभे गलत जगह पर होने से पूरे गांव में समस्याएं बढ़ गई हैं, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। चेताया कि यदि छठ पूजा से पहले तालाब की सफाई नहीं कराई गई तो वे और भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

 

ग्रामवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द छठ तालाब की सफाई और मुख्य मार्ग की मरम्मत कराई जाए। धरना प्रदर्शन में मुकेश उपाध्याय, संजय उपाध्याय, गीता, उषा, आशा, धर्मशिला, सरला, कालिंदी, माधुरी, और अर्चना सहित कई ग्रामीण शामिल हुए।

Back to top button