
चंदौली। सकलडीहा कस्बे में बुधवार की शाम तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में डीजे और रोड लाइट वाला रथ पलट गया। इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी सकलडीहा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जांच में जुट गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
टिमिलपुर गांव से एक डीजे और रोड लाइट का रथ मजदूरों को लेकर एक शादी समारोह के लिए निकला था। शाम करीब 7 बजे चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के प्रयास में रथ चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और रथ पलट गया। इस हादसे में कक्षा 8 में पढ़ने वाला संगम कुमार रथ के नीचे दब गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। रथ पर सवार अन्य मजदूरों को भी हल्की चोटें आईं।
घायलों को तुरंत सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संगम को मृत घोषित कर दिया। मृतक संगम नईकोट गांव का निवासी था और अपने पिता बृजेश कुमार, जो कि मजदूरी करके परिवार चलाते हैं, की आर्थिक मदद के लिए अपने भाइयों प्रीतम और गौतम के साथ पार्ट टाइम काम करता था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।