fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानिये नया शेड्यूल

चंदौली। पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कष्ठा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए ईआई के कमीशनिंग किया जाना है। इस कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। ट्रेनें बदले शेड्यूल के हिसाब से संचालित की जाएंगी।

 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन

रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गया-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही है।

 

पुनर्निधारित समय से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

21 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

22 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 15 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

22 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 63289 गया-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर गया से 30 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

21 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस धनबाद और गया के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

22 फरवरी से 24 फरवरी तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13554 वाराणसी- आसनसोल एक्सप्रेस डीडीयू और परैया के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

22 एवं 23 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

25 फरवरी को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13554 वाराणसी- आसनसोल एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन और परैया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

24 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डीडीयू और अनुग्रह नारायण रोड के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

उपरोक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है।

Back to top button