
चंदौली। पीडीडीयू नगर (pddu nagar) स्थित आनंद नेत्रालय में विगत दिनों 60 वर्षीय मरीज की मौत केे मामले में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. निशांत सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बताया कि सभी तरह के आरोप बेबुनियाद हैं। मरीज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। आंख में जो दवा डाली गई थी वह सामान्य दवा थी। आपरेशन के पूर्व सभी मरीजों को दवा डाली जाती है। इसलिए मौत का दवा से कोई लेना-देना नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक से ही मृत्यु की पुष्टि हुई है।
विगत दिनों धानापुर क्षेत्र के विरना गांव में आनंद नेत्रालय की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। आपरेशन के लिए 26 मरीजों को चिन्हित किया गया। आपरेशन के लिए मरीज पीडीडीयू नगर स्थित आनंद नेत्रालय पहुंचे। यहां मरीजों की आंख में दवा डाली गई ताकि पुतली कायदे से फैल सके। इसी बीत 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। कुछ लोगों ने चिकित्सक पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश की। सीएमओ डा. वाईके राय के जांच भी बैठा दी है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। नेत्र सर्जन डा. निशांत ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोडते हुए कहा कि कुछ लोग बेबुनियाद आरोप लगाकर अस्पताल की साख प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। आंख में जो दवा डाली गई थी उससे मौत हो यह संभव ही नहीं है। अब तक हजारों आपरेशन किए जा चुके हैं। किसी भी आंख के अस्पताल में मरीज के नाक में दवा नहीं डाली जाती है। मरीज की मौत आपरेशन के पूर्व प्रतीक्षालय में हुई जहां और भी कई मरीज मौजूद थे।