fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली एसपी की टेढ़ी हुई नजर तो पुलिस ने तोड़ी शराब तस्करों की कमर, वर्ष में 31 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी

जय तिवारी की रिपोर्ट 

चंदौली। जिले में शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई बदस्तूर जारी है। आंकड़ें इसकी गवाही देते हैं। एक साल में चंदौली पुलिस ने 31 हजार लीटर से अधिक शराब पकड़ी। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई तस्करों पर भारी पड़ रही है। पुलिस की सख्ती के सामने शराब तस्करों का रैकेट अब ध्वस्त होने लगा है।

 

एसपी आदित्य लांग्हे ने तस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसका असर भी दिख रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले की पुलिस ने तस्करों की 31020 हजार लीटर शराब जब्त की। वहीं 263 मुकदमे दर्ज करते हुए 362 गिरफ्तारियां की। पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों की कमर टूट गई है।

 

चंदौली बिहार सीमा पर स्थित है। बिहार में शराब बंदी के बाद तस्करी का खेल बढ़ गया है। तस्कर चंदौली के रास्ते शराब की खेप लेकर बिहार जाते हैं। वहां हजारों की शराब लाखों में बिकती है। इसकी तस्करों को मोटी कमाई होती है। चंदौली पुलिस के लिए तस्करों के रैकेट को ध्वस्त करना बड़ी चुनौती है। ऐसे में पुलिस तस्करों पर गैंगस्टर के साथ ही अन्य मामलों में प्रभावी कार्रवाई कर रही है। ताकि एक बार गिरफ्त में आने के बाद तस्कर दोबारा आसानी से छूटने न पाएं।

 

तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं तस्कर

तस्कर अवैध शराब को सीमा पार कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। गाड़ियों में अलग चैंबर बनाकर शराब छिपाई जाती है। वहीं लग्जरी कारों से भी शराब की तस्करी होती है। फर्जी बिल्टी बनाकर पुलिस को गुमराह करने के साथ ही अन्य तरह के उपाय करते हैं, ताकि पुलिस को चकमा देकर आसानी से बिहार पहुंच सकें। हालांकि, पुलिस की सख्ती के सामने तस्करों के हथकंडे नाकाम साबित होते हैं। पुलिस नौबतपुर चेकपोस्ट पर कैमरों के जरिये निगरानी कर रही है। वहीं रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही सूचना तंत्र को भी मजबूत बनाया है, ताकि तस्करों के मूवमेंट की जानकारी मिल सके।

 

बिहार में खपती है हरियाणा, पंजाब की शराब

तस्कर पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब की खेप लेकर यूपी के रास्ते बिहार जाते हैं। पुलिस ऐसी हजारों लीटर शराब बरामद कर चुकी है। वहीं हरियाणा और राजस्थान निवासी तस्करों पर कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस की सख्ती के आगे तस्करों का सिंडिकेट अब कमजोर पड़ने लगा है।

पुलिस शराब की तस्करी रोकने को कटिबद्ध है। अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर कैमरे लगवाए गए हैं। कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी। आदित्य लांघे एसपी चंदौली 

Back to top button