
जय तिवारी
चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को चंदौली पुलिस कप्तान (Chandauli SP) अंकुर अग्रवाल ने तबादले का चाबुक चलाया है। कई दिनों से रिक्त चल रहीं मुगलसराय कोतवाली की कूड़ाबाजार, चंधासी और शिवाला चौकियों पर प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जबकि मुगलसराय इंस्पेक्टर रहे संतोष श्रीवास्तव के साथ विवाद के बाद चर्चा में आए औद्योगिक नगर के चौकी प्रभारी देवेंद्र साहू का भी तबादला कर दिया गया है।
आठ उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला
चंद्रप्रभा में तैनात लल्लन बिंद को कूड़ा बाजार चौकी का प्रभार सौंपा गया है। इसकेे अतिरिक्त अखिलेश सोनकर इलिया कस्बा से चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर, देवेंद्र साहू चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर से चौकी प्रभारी इलिया, सतीश प्रकाश शिकारगंज से चौकी प्रभारी चंधासी, प्रियंका सिंह मुगलसराय से चौकी प्रभारी शिवाला, सलीम धानापुर थाने से चकरघट्टा, संतोष कुमार सिंह चुनाव सेल से थाना धानापुर और रामजी सिंह धानापुर से थाना नौगढ़ भेजे गए हैं।