fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी, 70 लाख की शराब पकड़ी, पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी खेप

चंदौली। जिले में शराब तस्करी पर रोक लगाने के अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना सैयदराजा पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर ट्रक से 6012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पंजाब निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है।

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को सैयदराजा पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। सुबह 07:00 बजे एनएच-02 हाइवे, जेठमलपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान ट्रेलर वाहन संख्या PB23M2791 को रोका गया। जांच में वाहन से 6012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसे पंजाब से बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रेलर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जुंगराज सिंह (पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी ग्राम मूसे, थाना चवाल, जिला तरणताल, पंजाब) के रूप में हुई है। ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि शराब की पेटियां छिपाने के लिए ट्रेलर को त्रिपाल से ढका गया था और ऊपर सफेद WallCURE पुट्टी की 100 बोरियां रखी गई थीं

 

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना सैयदराजा में मुकदमा संख्या 52/2025, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में तस्कर ने स्वीकार किया कि पंजाब से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों में बेची जाती है, जहां शराबबंदी के कारण इसकी काफी मांग है। वह अपने साथी के साथ मिलकर इस धंधे में लिप्त था। पुलिस टीम में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव और प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा के साथ ही पुलिसकर्मी अरविंद भारद्वाज, विजेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, आनंद सिंह, प्रेमप्रकाश यादव, नसीरुद्दीन हुमायूं शामिल रहे।

 

Back to top button