fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: भ्रष्टाचार पर चंदौली पुलिस कप्तान का पहला वार, इस गंभीर आरोप में नप गए महुअर चौकी प्रभारी, जांच जारी

चंदौली। सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार रोकने की शासन की मुहिम को चंदौली के नए पुलिस कप्तान डा. अनिल कुमार भी परवान चढ़ाते नजर आ रहे हैं। 25 हजार रुपये घूसखोरी के आरोप में महुअर चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की विधिवत जांच भी जारी है। उपनिरीक्षक के खिलाफ आगे और भी कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

 

आरोप है कि महुअर चौकी प्रभारी ने पूरा गणेश गांव निवासी मुन्ना निषाद को चोरी का स्टार्टर खरीदने के आरोप में पकड़ा। मुन्ना ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि स्टार्टर चोरी का है। बेचने वाले ने बताया था कि उसके ननिहाल में ऐसे ही पड़ा था। मुन्ना ने चौकी प्रभारी से छोड़ने की गुजारिश की। आरोप है कि चौकी प्रभारी अभिनव गुप्ता ने छोड़ने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की। नहीं देने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की धमकी दी। गरीब परिवार ने किसी तरह ब्याज पर पैसे लेकर चौकी प्रभारी को दे तो दिए। लेकिन अगले ही दिन एसपी डा. अनिल कुमार से मिलकर मामले की शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

Back to top button