चंदौली। बीएसए श्री प्रकाश सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें सिद्धार्थनगर का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। शासन स्तर से प्रदेश के 29 जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा समकक्ष स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कुछ को गैर जनपद भेजा गया है। वहीं कुछ को बेसिक शिक्षा विभाग में निवर्तन पर रखा गया है। सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का पालन न करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
देखिये सूची ….