fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया पुलिस ने पकड़ी 50 लाख से अधिक की शराब, तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे थे बिहार

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शिकारगंज राजा साहब के पोखरे के पास से 50 लाख रुपये मूल्य की शराब पकड़ी। साथ ही कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। शराब को बिहार में खपाने की प्लानिंग थी, लेकिन पुलिस की तत्परता की वजह से तस्करों के मंशूबों पर पानी फिर गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाया जा रहे अभियान के क्रम में चकिया कोतवाली पुलिस तथा क्राइम ब्रांच द्वारा गठित टीम ने शिकारगंज राजा साहब के पोखर के पास से हरियाणा नंबर लगी कंटेनर से विभिन्न ब्रांड की तकरीबन 5500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद माल की अनुमानित कीमत 50 लाख से ऊपर बताई जा रही है। सीओ राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रक से 620 पेटी अवैध शराब बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक चालक मोहन श्याम पुत्र छोटेलाल निवासी बरसाना जिला मथुरा भी पकड़ा गया। चालक ने बताया कि हरियाणा तथा पंजाब से तस्करी कर बिहार प्रांत में बेचने के लिए भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही थी। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, गिरीश चंद्र राय, यज्ञ नारायण यादव, स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी, जल भारत यादव, रामतीर्थ, अनुज यादव, प्रदीप सिंह आदि शामिल रहे।

Back to top button