fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया पुलिस ने आठ अंतरजनपदीय चोरों को पकड़ा, चोरी का माल बरामद, चोरों पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरजनपदीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गांधीनगर नहर पुलिया के पास लतीफशाह जाने वाले मार्ग पर पीपल के पेड़ के नीचे से की गई, जहां ये चोर चोरी के माल के साथ पकड़े गए। पुलिस ने इनके पास से विद्यालय व अन्य स्थानों से चुराए गए सामान की बरामदगी भी की है।

 

दरअसल, 27 मार्च को राजकीय हाईस्कूल वनरसिया में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम देवी एवं सहायक इरशाद आलम द्वारा दर्ज कराई गई थी। अज्ञात चोरों ने स्कूल के कमरों में सेंधमारी कर स्मार्ट बोर्ड, टीवी, इन्वर्टर, बैटरियां, प्रिंटर व पंखे समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में मुकदमा संख्या 48/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस के अंतर्गत चकिया थाने में पंजीकृत किया गया था।

एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान करन कुमार बिन्द, कौशिक बिन्द, विशाल बिन्द, पवन कुमार बिन्द, आकाश कुमार, राजू कुमार बिन्द, शमशेर बिन्द एवं संदीप बिन्द के रूप में हुई। सभी चंदौली व मिर्जापुर जनपद के निवासी हैं।

 

पूछताछ में इन अभियुक्तों ने कई अन्य चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिनमें नौगढ़, जमालपुर, चुनार, अहरौरा समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूल, सरकारी गल्ला दुकान, ई-रिक्शा, जनरेटर और बैटरी चोरी की घटनाएं शामिल हैं। अभियुक्तों ने चोरी का माल स्थानीय कबाड़ी को बेचने की बात भी स्वीकार की है। उनके पास से स्मार्ट बोर्ड, स्मार्ट टीवी, 10 सोलर पैनल, 2 इनवर्टर, 3 बैटरियां, प्रिंटर, ई-रिक्शा की बैटरी और 3400 नकद बरामद किया गया।

 

कौशिक बिंद समेत कई चोरों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ उपनिरीक्षक परमानंद त्रिपाठी, गंगाधर मौर्य, हरेन्द्र यादव व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

Back to top button