
चंदौली। किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए अब ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। लाभार्थियों को अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराना होगा। इसके बाद ही उनके खाते में सम्मान निधि की अगली किस्त जाएगी। इसके लिए 31 मार्च तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। ऐसे में ई-केवाईसी कराने के लिए लाभार्थियों की भीड़ आधार सेंटरों पर उमड़ रही है। इसमें सर्वर व वेबसाइट की सुस्ती भारी पड़ रही है।
किसान सम्मान निधि की वेबसाइट सुस्त किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर ई-केवाईसी के लिए अलग लिंक शुरू किया गया है। इस लिंक को खोलकर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जा रहा है। इसके लिए दो बार मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है। हालांकि, वेबसाइट काफी धीमी चल रही है। इसकी वजह से ओटीपी भरने और सबमिट करने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। इससे सहज जनसेवा केंद्र संचालक भी परेशान हैं। वहीं चाहकर लोगों का काम नहीं कर पा रहे हैं।
एंड्रायड मोबाइल से खुद कर सकते हैं ई-केवाईसी
लाभार्थी यदि चाहें तो एंड्रायड मोबाइल से खुद ई-केवाईसी कर सकते हैं। उन्हें किसाम सम्मान निधि की वेबसाइट पर ई-केवाईसी लिंक खोलकर आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ओटीपी भरकर सबमिट करनी होगी। घर बैठे लोगों का ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगा। यदि पोर्टल पर नो रिकार्ड फाउंड दिखाई देगा तो उन्हें सहज जनसेवा केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक तरीके से प्रक्रिया पूर्ण करानी होगी।
जिले में 2.10 लाख लाभार्थी, अप्रैल में आएगी किस्त
कृषि प्रधान जनपद में किसान सम्मान निधि के 2.10 लाख लाभार्थी हैं। उन्हें किसान सम्मान निधि की किस्त मिलती है। इस बार जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी अपडेट होगा, उन्हीं के खाते में किस्त जाएगी। इसलिए ई-केवाईसी कराने के लिए मारामारी मची है।