fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: ट्रकों से वसूली के आरोपी सैयदराजा थाने के तीन सिपाहियों का चकरघट्टा स्थानांतरण, सीओ सदर करेंगे मामले की जांच

चंदौली। बालू लदे ट्रकों से वसूली के आरोपी सैयदराजा थाने के तीन सिपाहियों का एसपी अंकुर अग्रवाल ने तत्काल चकरघट्टा थाने में ट्रांसफर कर दिया है। वसूली के जुड़े वायरल आडियो की जांच सीओ सदर को सौंप दी है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई तय है। एसपी के इस कदम से महकमे मे खलबली मची हुई है।

 

वसूली के आरोपी तीनों सिपाही भेजे गए चकरघट्टा
आरोप है कि सैयदराजा थाने में तैनात कुछ सिपाही पूरी रात ट्रकों को रोककर उनसे 10 से 20 हजार रुपये प्रति ट्रक की उगाही करते रहे। इसके चलते हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही। सिपाही और ट्रक मालिक के बीच बातचीत का आडियो तेजी से वायरल हो रहा है (पूर्वांचल टाइम्स वारल आडियो की पुष्टि नहीं करता है)। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए फौरी कार्रवाई के तौर पर थाने के तीन सिपाहियों राजेश सिंह, आशीष सिंह और सुनील का चकरघट्टा ट्रांसफर कर दिया है।

बालू खनन पर रोक के बाद कटी सिपाहियों की चांदी
दरअसल बरसात के चलते बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। शुक्रवार की रात बड़ी संख्या में बालू लदे ट्रक बिहार से होकर नौबतपुर के रास्ते हाईवे से गुजरे। आरोप है कि सैयदराजा थाने में तैनात कुछ सिपाही ट्रकों को पकड़कर उनसे 10 से 20 हजार रुपये वसूलते रहे। सूत्रों की माने तो अवैध वसूली में पूरा थाना ही संलिप्त है। इस अवैध वसूली में थाने के तीन सिपाहियों सहित बरठी कमरौर, धुरीकोट और बिहार के तीन बिचौलियों का नाम सामने आ रहा है। एक ही रात लाखों रुपये का वारा-न्यारा हुआ। किसी ट्रक मालिक ने सिपाही के साथ बातचीत का आडियो रिकार्ड कर उसे वायरल कर दिया।

ट्रकों से अवैध वसूली से जुड़ा आडियो प्राप्त हुआ। सीओ सदर इसकी जांच कर रहे हैं। फौरी कार्रवाई के तौर पर सैयदराजा थाने के तीन सिपाहियों को चकरघट्टा भेज दिया गया है। जांच आख्या के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अंकुर अग्रवाल, एसपी चंदौली।

Back to top button