fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : राशन वितरण में धांधली का विरोध करने पर कार्डधारक के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

चंदौली। बलुआ क्षेत्र के मोलनापुर-पहाड़पुर गांव में सरकारी राशन वितरण के दौरान धांधली को लेकर एक कार्डधारक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

लोगों के अनुसार पीड़ित अनिल, ग्राम मोलनापुर निवासी, राशन लेने कोटेदार के पास गया था। ई-पास मशीन से निकली पर्ची के अनुसार उसके हिस्से में 20 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए था, लेकिन कोटेदार ने केवल 15 किलोग्राम राशन दिया। जब अनिल ने नियमानुसार पूरा राशन मांगा, तो कोटेदार के परिजनों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। यह पूरी घटना किसी ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर विनोद यादव नामक यूजर ने वीडियो साझा करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

अनिल के अनुसार, उसके राशन कार्ड पर अभी भी चार यूनिट दर्ज हैं, और प्रति यूनिट पांच किलोग्राम के अनुसार उसे 20 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए। कोटेदार ने यह कहते हुए राशन कम दिया कि कार्डधारक परिवार का एक सदस्य अब जीवित नहीं है, जबकि दस्तावेजों में चार यूनिट यथावत हैं। बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।

Back to top button