जय तिवारी
चंदौली। धानापुर (Dhanapur) क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। तकरीबन हर दूसरे तीसरे दिन चोर घरों को खंगाल रहे हैं। पुलिस चोरों पर नकेल नहीं कस पा रही। मंगलवार की रात बिरना गांव में दिनेश मौर्य के घर में घुसे चोरों ने 21 हजार नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। डायल 112 पुलिस ने मौका मुआयना किया। भुक्तभोगी ने चोरी की घटना की लिखित तहरीर दे दी है।
बिरना गांव निवासी दिनेश मौर्य का पूरा परिवार मंगलवार की रात भोजन के बाद सो गया। करकट के सहारे चोर घर में दाखिल हुए। जिस घर में लोग सोऐ थे उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। दिनेश की मां देर रात दो बजे शौच के लिए उठीं तो बाहर से दरवाजा बंद था। उन्होंने शोच मचाना शुरू किया तो घर के बाहर करकट में सो रहे दिनेश मौर्य आए और दरवाजा खोला। जिस घर में सामान रखा था उसका ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। तत्काल 112 को फोन पर घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद लौट आई। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि अटैचियां किसी ग्रामीण के अहाते में पड़ी थीं और उसमें रखे 21 हजार नकदी सहित सोने के आभूषण गायब थे। सुबह भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। धानापुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पुलिस के प्रति आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रभावी गश्त नहीं होने और चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने से चोरों पर नकेल नहीं कस पा रही।