fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नहर का तटबंध टूटा, खेत में काटकर रखा धान पानी में डूबा,10 एकड़ फसल नुकसान, चार दिन पहले सूचना के बावजूद अफसर बेपरवाह

चंदौली। धानापुर के नगवा पंप कैनाल के अंतर्गत डमहारी सिवान के कुलाबा के पास नहर का तटबंध टूटने से करीब 10 एकड़ क्षेत्र में कटी हुई धान की फसल जलमग्न हो गई। इससे किसानों में आक्रोश है। उनका कहना रहा कि चार दिन पहले ही अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता और जिलेदार को फोन कर तटबंध कमजोर होने की सूचना दी थी, लेकिन अफसर व कर्मी बेपरवाह बने रहे। इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

किसानों का आरोप है कि अगर अधिकारियों ने समय रहते इस सूचना पर कार्रवाई की होती, तो फसल को बचाया जा सकता था। तटबंध टूटने के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे धान की कटी हुई फसल पूरी तरह से खराब हो गई। किसानों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे प्रशासन की लापरवाही करार दिया। क्षेत्र के किसान इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नहरों की नियमित मरम्मत और रखरखाव के अभाव के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं, जिससे उनकी मेहनत और आजीविका पर गहरा असर पड़ता है। इस घटना के बाद किसानों ने संबंधित विभाग से त्वरित कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय करने की मांग की है।

Back to top button