चंदौली। जिले में स्कूली वाहनों की जांच-पड़ताल के लिए गुरुवार को अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारियों ने परिवहन विभाग की टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान 90 वाहनों का चालान किया गया। प्रशासन की कार्रवाई से स्कूल संचालकों में खलबली मची रही।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह और एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम डा. सर्वेश गौतम ने स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान 35 अनफिट वाहन मिले। इसमें 20 का चालान किया गया। इनमें सेंट जांस स्कूल, बृजनंदिनी और अन्य स्कूलों के वाहन शामिल हैं। इसी तरह एसडीएम आलोक कुमार व एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम की जांच में 55 स्कूली वाहन अनफिट पाए गए। इसमें 14 का चालान किया गया। कृष्णा पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, राममूरत मेमोरियल स्कूल और मानस कान्वेंट स्कूल के वाहनों पर कार्रवाई की गई।
एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा, नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला और आरआई अशोक कुमार यादव ने अपने क्षेत्र में स्कूली वाहनों की जांच की। इसमें 61 वाहन अनफिट मिले। 40 का चालान किया गया। इनमें सेंट जोसेफ स्कूल, बृजनंदिनी, राहुल इंटरनेशनल, आरबी इंटरनेशनल, लोकमंगल संस्थान, बीएलएस इंस्टीच्यूट, रामानंद स्कूल, एसएस कान्वेंट, बाबा दीनानाथ मेमोरियल ट्रस्ट और वाहन स्वामी योगेश मिश्रा के वाहन शामिल रहे।