fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ग्रुप सेंटर में कैंप का आयोजन, सीआरपीएफ जवानों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी

चंदौली। चकिया क्षेत्र के सोनहुल स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में बुधवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. अभिषेक सिंह व विशिष्ट अतिथि डा. अवधेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में सीआरपीएफ जवानों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।

 

डा. अवधेश सिंह ने कहा कि दैनिक जीवन में यदि सतर्कता बरती जाए तो कई प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है। भागदौड़ भारी जिंदगी में चिंता, अवसाद, डिप्रेशन और नशे कि लत से होने वाली समस्या आमजीवन को प्रभावित करती है। इससे बचना होगा तभी जीवन सही तरिके से चल सकेगा। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि तंबाकू से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां पनपती हैं। वहीं इनका खतरा हमेशा बना रहता है। धूम्रपान कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारक है। स्वस्थ जीवन के लिए नशे की लत को पूरी तरह से त्यागना होगा। कार्यक्रम में काउंसलर शिल्पी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम मिश्रा व सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

Back to top button