fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हनुमानजी की कृपा से दूर हो जाते हैं भक्तों के सारे कष्ट, व्यास ने सुनाई महादेव के अवतारों की कथा

चंदौली। ग्राम मसोई में श्री वत्शेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का समापन भव्य रूप से संपन्न हुआ। अंतिम दिवस की कथा का शुभारंभ समिति की संरक्षिका मंगला तिवारी एवं कथा व्यास पं. शिवम शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र (दयालु गुरु) पहुंचे। उन्होंने व्यासपीठ का सम्मान किया और आयोजन समिति द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सातवें दिवस की कथा में भगवान शिव के अवतारों का विस्तृत वर्णन किया गया। पूज्य शिवम शुक्ल जी महाराज ने नंदीश्वर अवतार की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि शिलाद मुनि ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को प्रसन्न किया और उनसे अमर पुत्र का वरदान मांगा। तब भगवान शिव स्वयं नंदीश्वर अवतार में प्रकट हुए और शिलाद मुनि के पुत्र रूप में जन्म लिया।

इसके साथ ही हनुमान जी महाराज की महिमा का गुणगान भी किया गया। कथा व्यास ने बताया कि हनुमान जी की कृपा जिस पर होती है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। संसार का ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे हनुमान जी महाराज पूरा न कर सकें। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण का श्रवण अनेक जन्मों के पुण्यों के फलस्वरूप प्राप्त होता है। जो व्यक्ति इसे एक बार सुन लेता है, वह भगवान शिव का प्रिय भक्त बन जाता है।

श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष भेंट और महाप्रसाद

कथा के समापन पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को व्यासपीठ से पवित्र रुद्राक्ष भेंट किए गए। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव की कृपा प्राप्त की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्री अमरेश्वरानंद पांडेय, रामकृष्ण पाठक उर्फ सोनू, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शैलेन्द्र किशोर पांडेय उर्फ मधुकर, डॉ. के. एन. पांडेय (संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ चंदौली एवं डायरेक्टर मैक्सवेल हॉस्पिटल चंदौली), वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सियाराम पाठक उर्फ राजू, प्रदेश संयोजक हिंदू युवा वाहिनी श्री अंबरीष सिंह भोला, वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्रीराम द्विवेदी एवं श्री प्रतीक पांडेय गौरव सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। सप्ताहभर चले इस ज्ञान यज्ञ के मंच संचालन की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी शैलेन्द्र पांडेय ‘कवि’ ने निभाई।

Back to top button