
चंदौली। नगर पंचायत सैयदराजा अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं पांच लोगों ने आठ फार्म खरीदे। अभी तक भाजपा और सपा ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के मैदान में आने से बाद राजनीतिक माहौल और गरमाने की उम्मीद है।
इशरत खातून, विजयलक्ष्मी और शहनाज ने सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। वहीं पांच लोगों ने आठ नामांकन पत्र खरीदे। इनमें आभा, श्वेता गुप्ता, उम्मेहबीबा ने दो–दो फार्म एवं लालमनि तथा रूबी कुमारी ने एक–एक फार्म क्रय किए। प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी के सक्षम नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की।
अभी तक सपा और भाजपा की ओर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। पिछले चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई थी। हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष के निधन के बाद पद रिक्त हो गया था। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है।