fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: घूसखोर लेखपाल कैमरे में कैद, तहसील कार्यालय में रुपये लेते वीडियो वायरल, एसडीएम बोले जांच बाद होगी कार्रवाई

मुरली श्याम

चंदौली। तहसील कार्यालय में बैठकर घूस ले रहे लेखपाल की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला चकिया कार्यालय का है जहां हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में बाबू का कार्य देख रहे लेखपाल ने आवेदक से 15 सौ रुपये लिए। पैसा नहीं देने के कारण पिछले कई दिनों से आवेदक को नाहक ही इधर-उधर दौड़ा रहा था। आवेदक ने काम के एवज में रुपये तो दिए लेकिन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बहरहाल एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

 

सिकंदरपुर निवासी अब्दुल ने हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए चकिया तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। अब्दुल का आरोप है कि कार्यालय में बाबू का काम देखने वाला लेखपाल प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 15 सौ रुपये की मांग कर रहा था। पैसा नहीं देने पर कई दिनों से कार्यालय का चक्कर कटवा रहा था। अब्दुल ने लेखपाल को सबक सिखाने की ठानी। उसने कार्यालय में लेखपाल को पैसे तो दिए लेकिन अपने किसी परिचित से इसका वीडियो भी बनवा लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे तहसील कार्यालय में खलबली मची है। शासन की भ्रष्टाचार मुक्त नीति की धज्जियां उड़ा रहे लेखपाल की करतूत एसडीएम ज्वाला प्रसाद तक भी पहुंच गई है। एसडीएम ने वीडियो की सत्यता की जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

Back to top button