fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नेशनल हाईवे के पास मिला छात्रा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, हिरासत में युवक

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे कटरिया गांव के पास इंटर की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर के चाचा बिहारी सोनकर की पुत्री संजू सोनकर (18 वर्ष) मंगलवार देर शाम घर से अचानक लापता हो गई थी। उन्होंने रातभर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह हाईवे के पास शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और यह किसी की सोची-समझी साजिश का नतीजा है।

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।

 

Back to top button