
वाराणसी। कैंट स्टेशन से लगातार दूसरे दिन लखनऊ जाने वाली ट्रेन शटल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। इससे ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री भड़क गए। ट्रेन के समय से 20 मिनट पहले रद्द होने की अनाउंसमेंट की गई। रेलवे पुलिस के समझाने पर यात्री शांत हुए, जिसके बाद टिकट काउंटर पर टिकट कैंसल कराने की भीड़ लग गई।
कैंट रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रोजाना सुबह छह बजे रवाना होती है, जो सुबह 10 :10 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है। एक दिन पहले भी सुल्तानपुर में हुई मालगाड़ी ट्रेन हादसे के कारण यह ट्रेन रवाना होने के दस मिनट पहले अचानक रदद् की गई थी। जिसके चलते वाराणसी से सफर करने के लिए टिकट लेने वाले 500 से अधिक यात्रियों को परेशान होना पड़ा था।
कुछ आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा भी किया था। जिन्हें समझाबुझाकर शांत कराया गया था। दूसरे दिन शुक्रवार को भी यही हुआ। यात्रियों ने टिकट ले लिया और प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुँच गए। जबकि इस प्लेटफार्म पर गाड़ी संख्या 19670 उदरपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस खड़ी थी।
अचानक 5:40 बजे ट्रेन कैंसिल होने की सूचना दी गई। मौके पर मौजूद रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने भी यात्रियों को सुलतानपुर की घटना का हवाला देकर निरस्तीकरण की जानकारी दी। इससे नाराज यात्रियों ने आक्रोशित हो गए, लेकिन रेलकर्मियों के समझाने पर मान गए। इस दौरान टिकट कैंसिल कराने के लिए बुकिंग काउंटर पर लाइन लग गई।