
चंदौली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कृष्णा नंद पांडेय ने नव वर्ष और अपने जन्मदिन के अवसर पर गहिरी स्थित पैत्रिक आवास पर 100 से अधिक गरीबों मे कंबल का वितरण किया। कड़ाके की ठंड में गर्म कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी से मिली प्रेरणा है जिससे गरीबों की सेवा का भाव जागृत होता है। नव वर्ष पर नया संकल्प है कि पूरे वर्ष गरीबों और जनता की सेवा करनी हैै। कार्यक्रम में गांव सहित आस-पास के गांवों से भी लोग कंबल लेने के लिए पहुंचे थे। सभी को बारी-बारी से कंबल प्रदान किया गया। इस अवसर पर डा. महेंद्र नाथ पांडेय, विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे।