fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: सड़क पर बने गड्ढे में गिरे बाइक सवार, चाचा की मौत भतीजा घायल

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के भैंसा कला गांव के पास गुरुवार की शाम छह बजे बाइक सवार चाचा-भतीजा सड़क पर बने गड्ढे में गिर गए। चाचा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

सकलडीहा थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी रिश्ते में चाचा-भतीजा 35 वर्षीय कपिलदेव यादव और 25 वर्षीय चंदन यादव कंदवा से बाइक से वापस घर लौट रहे थे। धीना क्षेत्र के भैंसा कला गांव के पास सड़क पर गड्ढा होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दोनों सड़क पर गिर पड़े। सिर पर चोट लगने के कारण कपिलदेव की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसआई शिवबाबू यादव ने घायल चंदन और मृत कपिलदेव को जिला अस्पताल भिजवाया। कपिलदेव के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया जबकि चंदन का इलाज जारी है।

Back to top button