fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: रहस्य बनी बाइक मिस़्त्री की मौत, गोली मारकर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। मुगलसराय कस्बा अंतर्गत नई बस्ती के समीप शनिवार की शाम 45 वर्षीय बाइक मिस्त्री ओमप्रकाश गुप्ता की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। ओमप्रकाश दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई। गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को जो सीसी टीवी फुटेज मिली है उसमें किसी वाहन से दुर्घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है। सीओ राजेश राय के अनुसार इस संदिग्ध मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंजतार है।

 

रविनगर निवासी सागर गुप्ता का 45 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता बाइक मिस्त्री है। उसकी जीटी रोड पर ही दुकान है। शनिवार की शाम तकरीबन सात बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। अचानक बाइक से गिर पड़ा। परिजनों को पता चला तो उसे लेकर वाराणसी के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि ट्रामा सेंटर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। वाराणसी में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ जो सीसी टीवी फुटेज लगी है उसमें किसी वाहन से धक्का लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है। परिजन भी इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। चर्चा है कि गोली मारकर हत्या की गई है। सीओ राजेश राय ने बताया कि मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है। जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। हालांकि घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चा है।

Back to top button