चंदौली। कंदवा पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने रविवार को बरहनी तिराहा के पास से 65 लाख की शराब पकड़ी। तस्कर ट्रक में ड्रस्ट के नीचे शराब छिपाकर बिहार ले जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने धर-दबोचा। तस्करों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस और स्वाट टीम ने सटीक लोकेशन के आधार पर बरहनी तिराहे के पास घेरेबंदी कर ली। एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 390 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की अनुमानित कीमत लगभग ६५ लाख रुपये आंकी गई है। इस पर ट्रक में सवार तस्कर हरियाणा प्रांत से सोनीपत के गोहना थाना के गढ़ी सराय नामदार खां निवासी शिवा पुत्र गोवर्धन सैनी व दीपक कुमार पुत्र सतीश कुमार बंजारा को धर-दबोचा। उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शराब हरियाणा से खरीदी थी। इसे ट्रक में ड्रस्ट के नीचे छिपाकर बिहार ले जा रहे थे। ड्रस्ट की फर्जी बिल्टी बनवा ली थी, ताकि पुलिस से बचा जा सके। पुलिस के रोकने पर यही बिल्टी दिखाते हैं। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही बरामद शराब व ट्रक को थाने ले आई। पुलिस टीम में कंदवा एसओ शैलेंद्र प्रताप सिंह, स्वाट टीम निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, सर्विलांस टीम निरीक्षक श्यामजी यादव, निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, मनोज कुमार पांडेय समेत अन्य शामिल रहे।