fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस की बड़ी कामयाबी, जगदीश सराय में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, देसी शराब की दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने जगदीशसराय गांव में छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। मौके से खाली शीशी, नकली शराब, शीशी का ढक्कन, चाकू व अन्य सामान बरामद किए गए। आरोपित देसी शराब की दुकान की आड़ में नकली शराब का धंधा चला रहे थे। इसी खपत बिहार व अन्य स्थानों पर करते थे।

 

पुलिस को सूचना मिली कि जगदीशसराय गांव में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने सटीक लोकेशन के आधार पर जगदीशसराय गांव में राजेश सिंह के घऱ पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से 363 खाली शीशी, 459 ढक्कन, 56 शीशी में नकली देसी शराब, चार पेचकस व स्टील का चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से गांव निवासी अतुल कुमार सिंह व सुनील केशरी को पकड़ा। वहीं राजेश सिंह, पतालू सिंह व शिवकुमार सिंह फरार हो गए। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि राजेश सिंह के नेतृत्व में नकली शराब का धंधा चल रहा था। राजेश के मकान में नीचे देसी शराब की सरकारी दुकान है। उसी शराब की दुकान से शराब खरीदते हैं। इसके बाद पानी व रंग मिलाकर 200 एमएल खाली शीशी में थोड़ी मात्रा में शराब डालने के साथ ही रंगीन पानी डाल देते हैं। ढक्कन लगाकर पेचकस व चाकू से दबा देते हैं। पुलिस टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह, एसआई सहिपाल यादव, अखंड प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार समेत अन्य रहे।

 

आरोपितों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति होगी कुर्क

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूरे रैकेट को खंगाला जा रहा है। आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नकली शराब की बिक्री से अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की भी होगी। पुलिस बिहार में शराब की सप्लाई समेत सभी बिंदुओं की छानबीन कर रही है।

Back to top button