fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात पर लगाया गैंगस्टर, बने थे चुनौती

चंदौली। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सात तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। थाना नौगढ़ व थाना चकरघट्टा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में सात अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शातिर अपराधी व तस्कर पुलिस के लिए चुनौती बने हैं।

 

थाना नौगढ़ पुलिस ने बिहार से गांजा लाकर तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। यह कार्रवाई अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। मुख्य अभियुक्त जयप्रकाश को गैंग का लीडर बताया गया है, जिसका कई जनपदों में आपराधिक इतिहास है।

 

जयप्रकाश पुत्र कन्हैया लाल (गैंग लीडर), निवासी जनपद अलीगढ़, नागेन्द्र कुमार निवासी जनपद हाथरस, धनंजय सिंह निवासी जनपद कैमूर, बिहार और पप्पू पुत्र लालधारी सिंह निवासी जनपद कैमूर, बिहार के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया है।

 

इसी तरह चकरघट्टा पुलिस ने तीन गांजा तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की। थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें मुख्य अभियुक्त मुराली को गैंग लीडर बताया गया है। मुराली के खिलाफ पूर्व में हत्या एवं एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसके अलावा जनपदवासी निराला मौर्य और देवेन्द्र कुमार मौर्य के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है।

Back to top button