ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 दिन में 1464 वाहन चालकों पर 27.17 लाख जुर्माना लगाया, चालकों में खलबली

चंदौली। यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर चंदौली पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने चार दिनों में 1464 वाहन चालकों पर 27 लाख 17 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इससे खलबली मची रही।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधिकारी/कर्मचारियों ने जिले में अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की गई। नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग न करने, ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 1464 वाहनों का चालान किया गया। वाहन चालकों पर 27,17,600 रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं 29 वाहन सीज कर दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!